हनुमानगढ़। सेंट्रल वेयरहाउस पल्लेदार और मजदूर यूनियन (सीटू) का 15वां सम्मेलन हनुमानगढ़ जंक्शन में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल मोहम्मद इकबाल, हाकिम मंडल विनोद कुमार और शिवकुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण के साथ हुई, जिसके बाद उद्घाटन भाषण कॉमरेड मोहन जी गंगानगर ने दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में देश की भाजपा सरकार मजदूर वर्ग के खिलाफ नीतियां बना रही है, जिससे आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से केवल पूंजीपतियों को लाभ हो रहा है, जबकि मजदूर वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में श्रमिक वर्ग को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। सम्मेलन में सीटू जिला अध्यक्ष कॉमरेड आत्मा सिंह, कॉमरेड शेर सिंह, शाक्य बहादुर सिंह चौहान, रामेश्वर वर्मा, बसंत सिंह, वारिस अली, रिशपाल, कपिल देव सहित कई अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। उन्होंने मजदूरों की समस्याओं, उनके अधिकारों और सरकार की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि श्रमिकों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए और संगठन को मजबूत करना चाहिए। सम्मेलन के दौरान यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सात सदस्यों को विभिन्न पदों पर चुना गया। इसमें कॉमरेड शिवकुमार को अध्यक्ष, अफसर अली को उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार को सचिव, गुरप्रेम सिंह कोषाध्यक्ष, और जसपाल सिंह, महेश एवं अमित कुमार को कमेटी सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मजदूरों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और सरकार से मांग की गई कि श्रमिक वर्ग की समस्याओं को हल किया जाए। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। सम्मेलन में उपस्थित मजदूरों ने एकजुटता की शपथ ली और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन यूनियन के संघर्ष और एकजुटता के नारों के साथ हुआ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।