राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 151 पेंडिंग व प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण एंव 1 करोड़ 52 लाख के अवार्ड किये पारित।

0
174

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा के निर्देशानुसार शनिवार 13मई को शाहपुरा में 2 बेंचों का गठन कर लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण, दाण्डिक शमनीय अपराध, सिविल प्रकरण, एन0आईए0 एक्ट प्रकरण एंव बैंक, बिजली विभाग के प्री-लिटीगेशन के प्रकरणो के साथ राजस्व के प्रकरणो का निस्तारण किया गया। प्रथम बेंच में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा की अध्यक्षता में कोर्ट शाहपुरा के कुल 108 लंबित एंव 43प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया.

1 करोड़ 52 लाख के अवार्ड पारित किए।बेंच द्वितीय में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में तथा एस डी एम पुनीत कुमार गेलड़ा की सदस्यता में बेंच का गठन किया जिसमें एस डी ओ कोर्ट शाहपुरा, तहसील शाहपुरा तथा एस डी ओ कोर्ट फूलियाकलां व तहसील फूलियाकलां के लंबित व प्रिलिटिगेशन राजस्व प्रकरणो का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर न्यायाधीशगण के अतिरिक्त अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, लोकअदालत सदस्य अक्षयराज रैबारी, अधिवक्ता दुर्गालाल राजोरा, त्रिलोक चंद नौलखा, अनिल शर्मा, नमन ओझा, आशीष पालीवाल, योगेंद्र सिंह भाटी, के सी सुवालका, सोहैल खान, ए. वी.वी.एन. एल से सहायक अभियंता पुनीत कुमार अतुलअग्रवाल, एस.बी.आई बेंक मैनेजर विक्रम कुमार मीणा, पी एन बी से राजेश देवनानी बी ओ बी से नवीन राठौर आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।