15 वर्ष प्राचीन पेड. की अवैध कटाई बाबत ज्ञापन सौंपा

0
213

हनुमानगढ़। सूर्यनगर कॉलोनी के वांशिदों ने गुरूवार को सहायक वन संरक्षक हनुमानगढ़ के नाम ज्ञापन देकर सामुदायिक भवन/पार्क (सूर्यनगर) में 15 वर्ष प्राचीन पेड. की अवैध कटाई हेतू बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वार्डवासी कृषि शौधार्थी सूरज प्रकाश ने बताया कि सरकार एक और पर्यावरण संरक्षण के नाम पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने में लगी है वहीं कुछ ठेेकेदार विकास के नाम को मौहरा बनाकर पेड़ों की कटाई में लगे हुए है। उन्होने बताया कि 12 वर्ष पूर्व सूर्यनगर गली एंव वार्ड संख्या 32 में स्थित सामुदायिक भवन/पार्क में खारा नीम जो सबसे विशाल एंव प्राचीन पेड था जोकि भवन की चार दीवारी के साथ अंदर की और लगाया गया था जो किसी भी प्रकार से अवरोधक श्रेणी/मापदण्ड में नहीं आता, परंतु विकास / सौन्दर्यकरण के नाम पर उक्त पेड़ की निर्मम हत्या कर दी गई। खास बात यह है कि उक्त पेड़ को काटने के लिए किसी की भी अनुमति नही ली गई व सामुदायिक भवन विकास समिति को सुचित करना भी जरूरी नही समझा। पर्यावरण प्रेमियों ने उक्त घटना के विरोध में संलिप्त ठेकेदार एंव फर्म पर भारतीय वन कानून अधिनियमों के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।