जयपुर के 15 सदस्यों ने सिखे फड चित्रकारी के गुर

0
147

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के प्रसिद्ध फड चित्रकार अभिषेक जोशी के यहां पर आज मंगलवार को भारतीय शिल्प संस्थान जयपुर के सदस्य श्रीमती पंपा पंवार और धर्मेन्द्र सिंह द्वारा संस्थान के 15 छात्र एवं छात्राओं को शिल्प अनावरण हेतु शाहपुरा की विख्यात फड चित्रकारी से रुबरु करवाया फड चित्रकारी के शिल्पकार अभिषेक जोशी (लिम्का बुक और वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर फड चित्रकार) परंपरागत रूप से चली आ रही इस शैली के बारे मे छात्र और छात्राओं को अपनी कार्य शाला में विस्तार रूप से बताया और छात्र छात्राओं को प्रदर्शन में फड चित्रकारी की बारीकियां सिखाई , छात्र, छात्राओं ने वहा बेठ कर व्यक्तिगत रूप से फड चित्रकारी की अभिषेक जोशी ने कोविडकाल में इस शैली की ऑनलाइन क्लास लेकर देश विदेश के 800 से अधिक कला प्रेमियों को सिखाया , और निरंतर इस कला को जिंदा रखने हेतु प्रयासरत हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।