जांगिड़ समाज की 140 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, 51 हजार की बांटी छात्रवृत्तियां

0
137

हनुमानगढ़। जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को जंक्शन जंागिड़ सुथार धर्मशाला वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सेशन न्यायधीश साहब राम मोटियार, एजुकेशन ट्रस्ट के सिरसा अध्यक्ष ओमप्रकाश कुलरिया, पूर्व कृउमस नोहर चौयरमैन बलवीर खोखा, नगरपालिका टिब्बी अध्यक्ष संतोष कुलवंत सुथार,ओबीसी कांग्रेस प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सोहनलाल लदोईया, सेवानिवृत्त तहसीलदार रुलीराम सुथार, सेवानिवृत्त डीएफओ राधेश्याम सिरसा, सेवानिवृत्त गिरदावर कृष्णराम धामु, सेवानिवृत्त एस आई हनुमान कुलरिया, जांगिड़ सुथार समाज समिति अध्यक्ष मांगेराम छाबड़ा, सारदुला राम थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति अध्यक्ष किशनलाल बरड़वा ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि उक्त कार्यक्रम समाज की प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए सराहनीय कदम है व इसी के साथ साथ समाज में एकजुटता लाने का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि जांगिड़ समाज युवाओं ने प्रशासनिक सेवाओं में पूरे देश मे एक अलग मिशाल कायम की है। उन्होने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि आज के प्रतिभा सम्मान समारोह में बेटियों की संख्या सर्वाधिक है। उन्होने कहा कि समाज की लगभग बेटियों ने 90 प्रतिशत से अंक प्रापत किये है जो कि समाज के लिए गौरव की बात है।

उन्होने उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बेटियों ने अपनी मेहनत व लग्न दिखा दी है और भविष्य में भी दिखायेगी परन्तु जब तक परिवार प्रोत्साहित नही करता बेटियां अपना असली मुकाम हासिल नही कर पायेगी। उन्होने कहा कि समाज में बेटी और बहू के फर्क को खत्म करना जरूरी है। वर्तमान परिवेश में हम हमारी बेटी को राजकीय सेवा के लिए प्रोत्साहित करते है परन्तु बहू की जब बात आती है तो हम यही कहते है कि नौकरी की क्या आवश्यकता है यह सोच बदलनी होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त सैशन न्यायधीश साहबराम मोटियार ने कहा कि मुझे बेहद गौरव है कि समाज के बेटियां इतने अच्छे अंक प्रापत कर रही है और अलग अलग विभाग में राजकीय सेवा में भी चयनित हुई है। उन्होने समाज की प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत सफलता की कुंजी है। हमारा समाज के भविष्य का कर्णधार व सूत्रधार समाज के युवा ही है।

शिक्षा समिति अध्यक्ष किशनलाल बरड़वा ने समाज के लोगों को जन्मजात इंजीनियर बताते हुए कहा कि जांगिड़ लकड़ी को सूक्ष्म से सूक्ष्म रूप में भी अपनी कलाकृतियों से सबसे आगे है। समाज की प्रतिभाओं के लिए उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभा आगे थी और हमेशा रहेगी।  एज्युकेशन ट्रस्ट सिरसा के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुलरिया ने समाज में शिक्षा व बालिका शिक्षा पर उद्बोधन देते हुए कहा कि समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है। समाज निर्माण के लिए युवा व वरिष्ठ लोगों को साथ चलना होगा। उन्होंने समाज को विश्वास दिलाया कि धन के अभाव में किसी भी प्रतिभा को पीछे नही हटने देंगे। कार्यक्रम में समाज के 140 प्रतिभावान बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसी के साथ साथ शिक्षा समिति की और से प्रतिभावान बच्चों को 51 हजार्र रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई।

इसी के साथ स्नात्तक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बेटी पल्लवी सुथार, कक्षा 10 वीं बोर्ड में सर्वाधीक अंक प्राप्त करने वाली पलक, एवं हिन्दी विषय में पूरे राजस्थान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बेटी अमनदीप को विशेष पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा समिति अध्यक्ष किशनलाल बरड़वा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।