14 वर्षीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता संपन्न इंडियन पब्लिक स्कूल बनी चैंपियन

0
147

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा विटी इंटरनेशनल स्कूल में चल रही जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में इंडियन पब्लिक स्कूल चैंपियन रही एवं शाहपुरा कस्बे के 14 वर्षीय बाल तैराकी के चैंपियनो प्रतिभाओं ने भीलवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता रिले में रणवीर सिंह मीना वीर सिंह मीना आयुष्मान गोड अनुभव ने गोल्ड जीता जानकारी के अनुसार विटी इंटरनेशन स्कूल भीलवाड़ा में चल रही जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में
आईपीएस स्कूल के रणवीर सिंह मीना वीर सिंह मीना अनुभव एवं आयुष्मान ने 400 मीटर रिले में गोल्ड मेडल आराध्या व्यास ने 400 मीटर रिले फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल मिस्टी शर्मा ने100 मीटर बेस्ट स्टॉक में गोल्ड मेडल 200 मीटर आदित्य लक्षकार गोल्ड मेडल आदित्य उपाध्याय ने सिल्वर मेडल 200 मीटर बेस्ट स्टॉक में लोकेंद्र खांगरोत ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया
आदर्श विद्या मन्दिर गांधीपुरी शाहपुरा के छात्र/छात्राओं में रिदम गोड ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड 400 मीटर रिले में गोल्ड रोहित आचार्य ने 100, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में गोल्ड मेडल उज्ज्वल आचार्य ने 50, 200 मीटर बेक में गोल्ड 100 मीटर बैक स्ट्रोक में सिल्वर मेडल, 100 मीटर बटर में राजवीर दहिया ने गोल्ड मेडल ,50 मीटर ब्रेस्ट में रोहित आचार्य ने सिल्वर मेडल जीता, साथ ही 400 मीटर मेडले रिले में गोल्ड मेडल जीता। आज प्रतियोगिता का विधिवत समापन समारोह आयोजित किया गया एवं पदक जीतने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं प्रतियोगिता संपन्न होने पर विधिवत ध्वजा को सम्मान से उतारकर आयोजकों को सौंपा गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।