14 साल की बेटी ने पिता की अर्थी को कंधा दिया , 3 साल की थी तब मां चल बसी

679

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। पिता की मौत पर 14 वर्षीय बेटी ने अर्थी को कंधा दिया। जब बेटी महज तीन साल की थी तब मां चल बसी थी । छोटी सी उम्र में बेटी के सिर से माता – पिता का साया उठ गया है । 11 साल पहले सांप के काटने से मां का निधन हो गया था । फोकोलिया निवासी शांतिलाल खटीक की गुजरात में मृत्यु हो गई । शव शनिवार को फाकोलिया पहुंचा । पिता के निधन पर 14 वर्षीय बेटी हिना ने अर्थी को कंधा दिया । हिना के मां का वर्ष 2011 में सांप के काटने से निधन हो चुका है । उस समय हिना मात्र 3 साल की थी । मां के निधन के बाद बेटी हिना ननिहाल मोटा का खेड़ा में रह कर पढ़ाई कर रही और अभी हिना आठवीं कक्षा की छात्रा है मामा मोटा का खेड़ा सरपंच हिम्मत चावला , महेश चावला , योगेश चावला के साथ रहती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।