पूरणदास जी महाराज का 13 वार्षिक महोत्सव सोमवार को

0
249

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत रामस्वरूप जी शास्त्री के सानिध्य में पुरण दास जी महाराज का 13वा वार्षिक महोत्सव एवं पंचम वर्षगांठ का एकदिवसीय आयोजन सोमवार को होगा जानकारी के अनुसार घाची समाज भुनेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा संत डॉक्टर स्वामी रामस्वरूप शास्त्री के सानिध्य में 13 वार्षिक महोत्सव एवं पंचमी वर्षगांठ माघ सुदी दशमी सोमवार को भुनेश्वर धाम झीकेबंछहल्ली दौडवालपुर बेंगलुरु क्षत्रिय घाची समाज के धर्मगुरु पूरण दास जी महाराज के पवित्र कार्यक्रम में विधिवत अखंड ज्योत हवन अभिषेक आरती नाश्ताप्रसाद भजन कीर्तन एवं महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित होगा पूर्व संध्या में कलाकारों द्वारा भजन संध्या आयोजित होगी एवं वार्षिक महोत्सव धर्म अनुसार धूमधाम से मनाया जाएगा इस मौके पर कमला देवी, हेमाराम ,कैलाश भाटी, गोलाराम परिहार, भंवरलाल भाटी ,नैना देवी, पुनाराम पवार ,गणपत लाल ,तुलसी देवी हेमाराम राठौड, दलाराम, ढमलाराम, लालाराम भाटी धन्नालाल बाबूलाल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।