रायपुर में 131 यूनिट रक्तदान

0
276

संवाददाता भीलवाड़ा। गोभक्त लादूलाल पितलिया के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में किया गया ।
शिविर प्रभारी अशोक पूरी एवं गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि कोविड महामारी के चलते भीलवाड़ा ब्लड बैंक में आई रक्त की कमी की पूर्ति हेतु सोशल डिस्टेनसिंग के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 131 यूनिट रक्त संग्रहण रामस्नेही ब्लड बैंक
एवं राजकीय महात्मा गांधी ब्लड बैंक द्वारा किया गया । रक्तदाता शंकर तेली, रघु साल्वी,राजू सेन, बाबू भील, सीताराम सेन , प्रकाश भाट, कैलाश माली, प्रमोद गर्ग, रहमत गाडरी, गोविंद तेली सहित कई युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया।रक्तदान करने पहुचे सभी रक्तदाताओ को निशुल्क मास्क वितरित किये गए । शिविर का शुभारंभ हेमन्त गर्ग, डॉ. विपिन कुमावत , डॉ अमन खान ने माँ भारती के पुष्प अर्पित कर किया । शिविर में रायपुर के आसपास के ग्रामीण रक्तदाता उत्साह के साथ रक्तदान करने पंहुचे । गोभक्त लादूलाल पितलिया द्वारा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।