13 विद्यार्थियों ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में बनाई जगह

0
327
कॉलेज प्रबंधन यूनिवर्सिटी टॉपर्स का किया अभिनंदन
हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज ने स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय की परीक्षा परिणाम में एक बार फिर रिकार्ड बनाया है। स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में 13 विद्यार्थियों ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में जगह बनाई है। यह अपने आप में मिसाल हैै। शनिवार को बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर में इन विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने बताया कि एमएससी फाइनल बॉटनी में प्रतिभा पुत्री बलवंत सिंह, महिमा पुत्री विजय कुमार व प्रियंका पुत्री कृष्ण कुमार ने वरीयता सूची में जगह बनाई है। एमएससी जुलोजी में भारती परवानी पुत्री जसवंत कुमार परवानी, मनोज कुमार पुत्र मुकेश कुमार व शैफाली राठौड़ पुत्री भंवर सिंह राठौड़, एमएससी कम्प्यूटर साइंस फाइनल में सुमन पुत्री जंगीर सिंह, तुषार कौशिक पुत्र महेेंद्र कौशिक व पूनम भाटी पुत्री तिलकराज भाटी ने अव्वल स्थान हासिल किया है। इसी तरह एम.ए. ज्योग्राफी फाइनल में मुकेश भाटी पुत्र भागीरथ भाटी, अंजना रानी पुत्री गोपीराम व मंजू रानी पुत्री अमर सिंह ने उम्दा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा एमए समाजशास्त्र अंतिम वर्ष में वीनस राय पुत्री बलवंत राम ने वरीयता सूची में जगह बनाई है। अभिनंदन कार्यक्रम में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के डायरेक्टर तरुण विजय ने टॉपर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहाकि इन विद्यार्थियों ने कॉलेज की गौरवशाली परंपरा को यथावत रखा है, इसके लिए सभी गुरुजन व विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आने वाले सेशन के विद्यार्थियों से भी इस तरह के परिणाम की उम्मीद जताई। उन्होंने कहाकि बोटनी व जूलोजी में लगातार पांच वर्षों से कॉलेज के विद्यार्थी टॉपर आ रहे, यह हम सबके लिए गौरव की बात है। प्रबंध समिति के चेयरमैैन आशीष विजय ने कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में एमएससी विज्ञान संकाय खुलने से पहले विद्यार्थियों को दूसरेे शहरों की तरफ जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। इससे न सिर्फ अभिभावकों पर आर्थिक भार पड़ता था बल्कि विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हमने इस चुनौती को स्वीकार किया। योग्य स्टाफ की नियुक्ति की। विद्यार्थियों ने मेहनत की और परिणाम सामने है। कॉलेज के प्रशासक परमानंद सैनी ने कहाकि कॉलेज प्रबंधन ने कभी योग्य स्टाफ के चयन से समझौता नहीं किया। एक से बढ़कर एक योग्य व्याख्याताओं की सेवाएं ली जा रही है जो विद्यार्थियों को सैद्धांतिक व प्रायोगिक ज्ञान देते हैं। विज्ञान संकाय के अलावा कॉमर्स व कला संकाय में भी कॉलेज का परिणाम उम्दा रहा है। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. मनोज शर्मा ने कहाकि अच्छा परिणाम इस कॉलेज की परंपराओं में शामिल है। हर साल युवाओं के सामने लक्ष्य तय रहता है, पिछले वर्ष की सफलताओं से बेहतर हासिल करने की तड़प रहती है। वे उसी सोच के साथ तैयारी करते हैं और बेबी हैप्पी माडर्न पीजी कॉलेज हर साल सफलता की कसौटी पर खरा उतरता है। बी.एड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देतेे हुए कहाकि कॉलेज प्रबंधन अभिभावकों व विद्यार्थियों की उम्मीदों के अनुरूप सुविधाएं मुहैया करवाने में हमेशा अग्रणी रहता है। कॉलेज में अनुशासन के साथ समुचित शैक्षणिक माहौल बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित रहता है। इसलिए हर साल बेहतर परिणाम आते हैं। वाइस चेयरमैन रौनक विजय, डॉ शायर सिंह, डॉ कालूराम, डॉ ममता शर्मा, डॉ राजकुमार महला, डॉ सुमित महला, डॉ दलीप वर्मा, डॉ राजकुमार अरोड़ा, भगीरथ भाटी, रितेश गर्ग सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।