121 युवाओ ने रक्तदान कर ली नो मास्क नो एंट्री की शपथ

0
288

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा , श्री नवदुर्गा मित्रमण्डल पीथास के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी स्वं. लेहरू लाल गाडरी एवं स्व. हरि प्रजापत की स्मृति में सोशल डिस्टेनसिंग रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में किया गया जिसमें 121 युवाओ ने नो मास्क नो एंट्री का संकल्प लेते हुए रक्तदान किया । शिविर प्रभारी गोपाल विजयवर्गीय एवं शंकर सिंह चूंडावत ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ पीथास सरपंच छोटू सिंह चूंडावत, समाजसेवी लादूलाल पारीक , प्रकाश कोठारी, विशाल वैष्णव, सुभाष सुवालका ने माँ सरस्वती के दीपप्रज्ज्वलन कर किया ।
शिविर में युवाओ ने उत्साह के साथ भाग लिया 51 युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया ।
रक्तदाता लोकेश वैष्णव , महेंद्र दरोगा, शंकर माली, शुभम गर्ग , रोशन बावरी, किशन तेली ,लक्ष्मण गुजर , नरसिंह बावरी, राजु तेली , विष्णु सोनी, बबलू माली पांसल ने रक्तदान करते हुए शिविर को सफल बनाने में योगदान किया । युवाओं के साथ साथ नारी शक्ति राजी देवी माली, नारायणी देवी गुजर ने रक्तदान करते हुए ग्रामीण महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया ।
शिविर में राज्य सरकार द्वारा कोविड के विरुद्ध चलाये जा रहे जनआंदोलन के समर्थन में रक्तदाताओ एवं ग्रामीणों ने दो गज दूरी मास्क जरूरी का संकल्प लेते हुए नो मास्क नो एंट्री के नारे लगाए । कोरोना जागरूकता अभियान के तहत भूरालाल शोभागसिंह बाबेल चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 500 मास्क वितरित किये गए । सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन के ओर से रक्तदाता सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । रक्तसंग्रहण रामस्नेही चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा कोविड 19 गाइडलाइन की पालना करते हुए किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।