नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है। रविवार की रात सीधी जिले के चुरहट में जहां उनके रथ पर पत्थरबाजी हुईं वहीं चप्पल भी फेंकने की घटना सामने आई। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इसके पीछे मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश थी। इसी बयान के साथ राजनीति तेज हो गई। वहीं खबर तो ये भी है कि हमले करने वाले सभी कांग्रेसी नेता बताएं जा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
मुख्यमंत्री पर चप्पल फेंकने के मामले में कुल तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें दो लोग आरक्षण विरोधी संगठन और एक व्यक्ति करणी सेना का बताया जाता है। सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 353,186,294, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उधर मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव के मामले में भी पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और ये सभी कांग्रेसी नेता बताएं जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Airtel और Vodafone का ये प्लान है Jio से कई गुना बेहतर, जानें
बता दें कि अभी तक इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सीएम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं इस घटना के अंजाम देने वाले आरोपी या ग्रुप को बक्शा नहीं जाएगा। इसी के साथ बताते चले कि पत्थर फेंकने की घटना में किसी को भी चोट तो नहीं लगी, लेकिन सीएम के रथ के शीशे जरूर चटक गए। इसके अलावा सीधी में भी मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए गए थे।
#WATCH: Black flags shown to Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan & stones hurled at his vehicle in Sidhi during Jan Ashirwad Yatra. (02.09.18) pic.twitter.com/OVHoPVy7Hx
— ANI (@ANI) September 3, 2018
फिलहाल किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है लेकिन भाजपा ने इस हमले का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया है हालांकि अभी तक इस पूरे मामले पर कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)