‘गरबा इवेंट्स’ के दौरान लोगों को आ रहे हैं हार्ट अटैक, 24 घंटे में 12 लोगों की मौत, एक्सपर्ट ने बताई वजह

हार्ट हमारे शरीर का पंप है वह खून को पंप करने का काम करता है। ऐसे में जब हम जिम, एक्सरसाइज या डांस करते हैं तो हमारा पूरा शरीर काफी ज्यादा एक्टिव रहता है।

0
185

Garba Events Heart Attack: हार्टअटैक आजकल आम बीमारी हो गई है। कम उम्र के लोगों को भी जिम या डांस के दौरान अपना शिकार बना रही है। ऐसा ही मामला अब गुजरात से सामने आया है। जहां 24 घंटे के दौरान 12 की मौतें हो गई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह सभी मौतें गरबा इवेंट्स के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

इस घटना के बाद गुजरात के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया। गरबा के दौरान हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन मौतों के पीछे विशेषज्ञ कई वजहें बता रहे हैं। जैसे कि पहले से खराब मेडिकल कंडीशन, लंबे समय तक व्रत रहना, अनहेल्दी खाना, हार्ट अटैक संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ना होना गरबा आयोजनों में दिल का दौरा का कारण हो सकते हैं।

कई समाचार रिपोर्टों के अनुसार, पूरे गुजरात में एक दिन में गरबा आयोजनों में दिल का दौरा पड़ने से सबसे कम उम्र सिर्फ 17 साल की है। वीर शाह नाम का किशोर खेड़ा जिले के कपडवंज शहर में एक कार्यक्रम में गरबा खेलते समय अचानक बीमार पड़ गया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी नाक से खून बहने लगा और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: मर्दों के लिए आ गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन, जानें इस प्रकिया के बारें सबकुछ

वहीं अब मृतक के परिवार ने लोगों से अपील की है कि गरबा खेलने के दौरान ब्रेक लें। लगातार लंबें समय तक गरबा ना खेलें. हमने अपना बच्चा खो दिया है। आप अपना ध्यान रखें।

गरबा, डांस या जिम के दौरान हार्ट अटैक आने की वजह
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक हार्ट हमारे शरीर का पंप है वह खून को पंप करने का काम करता है। ऐसे में जब हम जिम, एक्सरसाइज या डांस करते हैं तो हमारा पूरा शरीर काफी ज्यादा एक्टिव रहता है। जिसके कारण हमारे शरीर को ज्यादा काम करना पड़ता है। जिसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ता है। इस दौरान हार्ट का रेट बढ़ जाता है। शरीर को ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन चाहिए होती है लेकिन ऐसे में कोई बीपी का मरीज है तो उससे हार्ट से जुड़ी दिक्कत हो सकती है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: क्या टीम इंडिया 4 साल बाद न्यूजीलैंड से लेगी एमएस धोनी के आंसूओं का बदला, देखें VIDEO

डॉक्टर आगे कहते हैं कि डायबिटीज, या बीपी के मरीज को पता होनी चाहिए उन्हें कितनी देर तक वर्कआउट करना चाहिए। जितना आपके शरीर के लिए जरूरी है उतना ही करें। अगर आपको एक्सरसाइज या डांस करने के दौरान बहुत ज्यादा सांस फूलने लगे तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।