स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिर से चेेताया, प्रदेश में स्वाइन फ्लू सेे इस साल अब तक 117 मौत, चार जिलों में ही 66 मौत

0
341

जयपुर: प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मिशिगन वायरस से मौत का सिलसिला जारी है। स्वाइन फ्लू से टोंक निवासी एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद आंकड़ा 117 तक पहुंच गया है। इनमें से 66 मौत तो जयपुर, जोधपुर, अजमेर व पाली की शामिल है। जबकि इस साल प्रदेशभर में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव के एक हजार 314 पॉजिटिव सामने आए है।

बेमौसम में स्वाइन फ्लू, डेंगू व चिकनगुनिया के मामले सामने आने से विभाग की ओर से इंतजामों की पोल खुलती नजर आ रही है। स्वाइन फ्लू से ज्यादा प्रभावित जिलों में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, अजमेर, पाली, दौसा, नागौर, हनुमानगढ़ आदि है।

अकेले जयपुर में 790 पॉजिटिव में से 31 की मौत होने पर देशभर में पहले नंबर पर है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) वीनू गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को स्वाइन फ्लू के साथ-साथ डेंगू के लिए भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।

किस बीमारी से कौनसा जिला प्रभावित
स्वाइन फ्लू: जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, अजमेर, पाली, दौसा, नागौर, हनुमानगढ़
डेंगू: जयपुर, कोटा, अलवर, सीकर, सवाईमाधोपुर, टोंक, नागौर, दौसा, धोलपुर, भरतपुर, अजमेर
चिकनगुनिया: जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर, सीकर, अलवर

देशभर में 1600 केसेज में से 1,314 सिर्फ राजस्थान के
देशभर में इस साल अब तक 1,600 मामले मिले हंै। इनमें से अकेले राजस्थान के 1,314 पॉजिटिव है। जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात, तीसरे नंबर पर जम्मू एंड काश्मीर है। गुजरात में 42 पॉजिटिव में से 8 की मौत, जम्मू एंड काश्मीर में 31 में से दस व पंजाब में 26 में से दस की मौत हुई है।

कहां कितनी मौत
जिला पॉजिटिव मौत
जयपुर 790 31
जोधपुर 95 17
अजमेर 51 09
पाली 31 09
कोटा 33 06
अलवर 44 05
दौसा 30 03
जिला पॉजिटिव मौत
नागौर 17 04
हनुमानगढ़ 05 03
जालौर 04 02
बांरा 04 02
प्रतापगढ़ 01 01
(उपयुक्त आंकड़े इस साल के अब तक के है)

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें