निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में 116 रोगी हुए लाभान्वित

0
157

युवतियों में रक्ताल्पता (एनीमिया) की समस्या चिन्ता का विषय

संवाददाता शाहपुरा। उपखंड क्षेत्र के उप तहसील ढीकोला में राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा के तत्वाधान में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन राजकीय आयुर्वेद औषधालय ढिकोला में आयोजित किया गया। जिसमें 116 रोगियों की जांच कर चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।औषधालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं शिविर प्रभारी डॉ. जलदीप पथिक ने बताया कि 16 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों में रक्ताल्पता ( एनीमिया ) की शिकायत सबसे ज्यादा पाई गई। जिसकी संख्या 74 थी। 12 वात व्याधि, 6 शुगर ( मधुमेह ) ,7 बी.पी . (उच्च रक्तचाप ),7 उदर रोग आदि का उपचार निशुल्क औषधि वितरण कर दिया गया। डॉक्टर पथिक के अनुसार युवतियों में रक्ताल्पता की समस्या अधिक देखने को मिली जो चिंता का विषय है । शिविर में शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विनीत जैन के द्वारा अर्श – भगन्दर रोग के लिए परामर्श दिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मंजू मीणा ने स्त्री रोगों की जांच कर चिकित्सा व परामर्श किया। शिविर में कंपाउंडर सुखदेव जाट, सीमा वर्मा नर्स, रजनी बेरवा नर्स ,मनीष नायक सी एच ओ एवं विनोद भील ने सेवाएं दी । इस अवसर पर सेवानिवृत्त कंपाउंडर रोशन लाल नायक, समाजसेवी बसंतीला वर्मा, कल्याणमल शर्मा, शिक्षा विभाग से दिनेश सेन, रेखा मीणा, लीला ईनाणी, कौशल्या खटीक, एवं बलराज वर्मा आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।