प्रशासन गांवो के संग शिविर में हुए पट्टे वितरण

162

संवाददाता भीलवाड़ा। प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम के तहत फुलियाकला उपखंड के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में कनेछनखुर्द पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार कनेछनखुर्द पंचायत में प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिविर में115 पट्टे वितरण किए गए नाम शुद्धिकरण के 15 प्रकरण पेंशन के 20 प्रकरण नवीन जॉब कार्ड के 10 प्रकरण मूल निवास और जन्म प्रमाण पत्र के 5 प्रकरण खाता धारी के 2 प्रकरण विभाजन के 53 एवं186 एक्ट के तहत एक प्रकरण, खातेदारी 188 एक्ट के तहत 2 प्रकरण कब्जा सुपुर्दगी एक 183 एक्ट के तहत एक प्रकरण का निस्तारण किया गया
प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी राजकेश मीणा, विकास अधिकारी अमित जैन,प्रधान माया जाट,सरपंच टीना गुर्जर की मौजूदगी में ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए गए। ग्राम विकास अधिकारी धर्मराज मीणा के सहयोग से शिविर स्थल पर ही 115 ग्रामीणों के पट्टे तैयार कराकर उनका वितरण किया गया। चिकित्सा विभाग में राज्यास पीएचसी प्रभारी डॉ रवि मीणा के नेतृत्व में शिविर में आए लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, नायब तहसीलदार रामलाल मीणा, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष बालू राम कुमावत, समाजसेवी कालू लाल गुर्जर, उपसरपंच रामजस गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि दया शंकर गुर्जर, अविनाश जीनगर ,संदीप जीनगर, सरपंच प्रतिनिधि छोटू गुर्जर, सरपंच सत्यनारायण भील,सरपंच महादेव गुर्जर एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।