11 वर्षीय केंद्र स्तरीय साहित्यिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

0
113

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में 11 वर्षीय केंद्र स्तरीय साहित्य,सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रहड़ पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों का झोपड़ा रहड़ शाहपुरा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ.महावीर कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन की घोषणा के साथ प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि पीईईओ हेमराज खटीक, मोहब्बत अली कायमखानी, कांग्रेस नेता राजकुमार बैरवा,सन्दर्भ व्यक्ति चाँद खाँ,उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से सभी उपस्थित अतिथि गण व गणमान्य नागरिकों का माला व साफा बंधवा कर स्वागत किया गया।संस्था प्रधान मोहम्मद सलीम डायर ने सभी आगुन्तक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। रहड़,माताजी का खेड़ा,डोहरिया क्षैत्र के सभी विधालयों के बालक बालिकाओ ने खो-खो,कबड्डी,एथेलेटिक्स व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।विजेता व उपविजेता टीमों को प्रमाण प्रत्र,मोमेंटो व ईनाम देकर प्रोत्साहित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]