जिले में 11 कोरोना पोजिटिव मरीज और आए

276
कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 218
137 मरीज हुए रिकवर, अभी भी 80  केस है एक्टिव
हनुमानगढ़। जिले में सोमवार को 11 और कोरोना पोजिटिव मरीज आए। पीएमओ डॉ एम पी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि तीन कोरोना पोजिटिव हनुमानगढ़ टाउन की कलालो के मोहल्ले से, 5 टिब्बी से और 3 पीलीबंगा से है। टाउन के तीनों पॉजिटिव टिब्बी के हाल ही में पॉजिटिव आये डॉक्टर के संपर्क में थे जबकि टिब्बी के पांचों पॉजिटिव हाल ही में टिब्बी में पॉजिटिव आये मरीजों के कॉन्टेक्ट में थे। उन्होंने बताया कि पीलीबंगा के 03 पॉजिटिव में 01 वार्ड नं 03, 01 वार्ड नं 8, और 01पीलीबंगा के 2 रू से है। इन सभी की दिल्ली से आने की है ट्रेवल हिस्ट्री है।
डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 29 जुलाई को बीकानेर भेजे गए 155 सैंपल में से 154 की रिपोर्ट आई। जिसमें 11 नए पोजिटिव, 09 रिपीट पोजिटिव, 2 रिजेक्ट और 132 नेगेटिव आई है। जिले में अब कुल कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है। जिनमें से 137 पूरी तरह से रिकवर होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में कुल 80 एक्टिव केस है। ओर अब तक एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।