गणतंत्र दिवस पर 109 प्रतिभाओं का किया सम्मान, पहली बार पिता-पुत्र सम्मानित

0
142

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में उपखंड स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली इसके बाद उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण को सभी को पढ़कर सुनाया। उपखंड स्तरीय समारोह में संवाददाता राजस्थान पत्रिका से महावीर प्रसाद मीणा का पत्रकारिता के क्षेत्र में ब्लॉक शाहपुरा में क्षेत्र की समस्या के समाधान में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया साथ ही जन समस्याओं को उठाकर प्रशासन के समक्ष सेतु के रूप में समाधान कराने का प्रयास करने पर सम्मान किया गया। साथ ही नेशनल तेराक वीर सिंह मीना का सब जूनियर प्रतियोगिता तैराकी में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया।

जिला स्तरीय समारोह में नगर पालिका ईओ भानु प्रताप सिंह राणावत का सम्मान समारोह में सम्मान किया गया।समारोह में कुल 109 प्रतिभाओं का विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। समारोह में उपखंड अधिकारी सुनीता यादव,तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़, नगर पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पुलिस निरीक्षक राजकुमार नायक, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।