108 बच्चों को विधि विधान से करवाया विद्यारंभ संस्कार

0
171

हनुमानगढ़। बसंत पंचमी 5 जनवरी 2022 स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक ( विद्या भारती विद्यालय ) में बसंत पंचमी ( सरस्वती जयंती ) के अवसर पर विद्यारंभ संस्कार विधि विधान से करवाया गया । 3 से 5 वर्ष के आयु ग्रुप के 108 छात्र छात्राओं ने यज्ञ  के समक्ष विद्यारंभ संस्कार संपन्न किया । छात्र.छात्राएं पीला वस्त्र धारण करके व कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पाटी पूजन व स्वस्ति लेखन का विधि विधान से लेख लिखा व ओम उच्चारण कर माता.पिता के साथ यज्ञ में आहुति दी । इस अवसर पर जिला संरक्षक कृष्ण लाल शर्मा व्यवस्थापक मुरलीधर सोनी कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग व समिति सदस्यों ने नौनिहालों को आशीर्वाद प्रदान किया। यज्ञ वैदिक रीति से आनंद मोहन शर्मा मंडल अध्यक्ष आर्य समाज,  बहन पुष्पा सोखल, बहन वंदना आर्य व शरतचंद्र आर्य ने संपन्न कराया । शाला प्रधान गंगाधर शर्मा ने आए हुए अभिभावकों व छोटे छोटे बालकों का आभार व्यक्त किया  । नई शिक्षा नीति के अनुसार शिशु वाटिका पद्धति की 12 व्यवस्थाओं का अभिभावकों ने अवलोकन किया । शिशु वाटिका प्रभारी सीमा बजाज व सह प्रभारी पूनम व पूजा ने व्यवस्थाओं का अवलोकन करवाया।  विद्यालय साज सज्जा आचार्या प्रियंका अरोड़ा, पुष्पा चुघ,  मनोरमा पारीक, गीता शर्मा ने की पूरा विद्यालय पीले रंग  मे नजर आया । रंगोली सज्जा प्रदीप शर्मा, आशा जी, सरोज चावला, चंचल, प्रवीन लता ने की। यज्ञशाला अरविंद कुमार सुथार सपत्नी बैठे । मंच का संचालन हैप्पी सांवक ने किया । प्रसाद व्यवस्था मनीष कुमार ने की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।