शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्तदान

0
226

संवाददाता भीलवाड़ा। शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में आयोजित 10 वें रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्तदान शाहपुरा क्षैत्र के शिक्षकों, राज्य,कर्मचारियों,समाजसेवियों की ओर से आयोजित किए गए। रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें 9 महिलाएं भी शामिल है तथा देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में देश के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी तथा विद्यालय में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शर्मा थे। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि रक्तदान एवं पौधारोपण मानवीय कार्य है। यह अभियान निरन्तर जारी रहना चाहिए। उन्होंने आजादी के आंदोलन के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि शाहपुरा के क्रांतिकारी बाहरठ परिवार के साथ श्री लक्ष्मी दत्त काटिया, रमेश चंद्र ओझा, लादूराम व्यास बंशीलाल सोनी सहित 20 स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं ।इस अवसर पर राज्य तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने कार्यक्रम की सराहना की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुस्ताक खान ने सभी को वैक्सीनेशन करवाने का अनुरोध किया, साथ ही निरन्तर रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए शिक्षक समुदाय का चिकित्सा विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक देबीलाल बैरवा ने अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सीबीईओ डॉ. महावीर कुमार शर्मा, पीसीसी मेंबर राजकुमार बेरवा, पूर्व प्रधान रामप्रसाद पारीक, पूर्व सरपंच अशोक भारद्वाज ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में शिक्षक दिनेश जांगिड़ एवं भगवान गोस्वामी व मौलाना मुमताज ने देश भक्ति गीत एवं कौमी एकता का तराना प्रस्तुत करके देश भक्ति भावना से सबको ओतप्रोत कर दिया। आज शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानीयों की स्मृति में विद्यालय में पौधारोपण भी किया।सभी रक्तदाताओं को गमलायुक्त पौधे भी भेंट किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः काल भाजपा नगर अध्यक्ष एवं एसएमसी सदस्य राजेश पारीक ने रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाया एवं और उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर कुमावत ने किया इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक शंकर सिंह राठौड़, आयोजन समिति के सदस्य पुखराज जोशी, सूर्य प्रकाश ओझा,मोहम्मद सलीम डायर, सत्यनारायण खटीक ,महेश कोली, अनिल बघेरवाल, श्रीमती सुधा पारीक, इस्माइल खान कायमखानी ,देवेंद्र मेघवाल, धर्मेंद्र सिंह सोढा,रमेश घूसर का कार्य सराहनीय रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।