राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर 101 यूनिट रक्तदान , डॉक्टर्स का किया सम्मान

322

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा , गवर्नमेंट डॉक्टर्स फोरम भीलवाड़ा ,महावीर इंटरनेशनल डायमंड वीरा केंद्र , रामस्नेही चिकित्सालय स्टाफ मेम्बर्स के संयुक्त तत्वधान में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में रक्तदान शिवीर का आयोजन राजकीय महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक एवं रामस्नेही ब्लड बैंक में किया गया जिसमें 101 यूनिट रक्त संग्रहण कर जरूरतमन्दों को समर्पित किया गया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर राजकीय महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर मे गवर्नमेंट डॉक्टर्स फोरम भीलवाड़ा के सयुक्त तत्वाधान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ,डिप्टी सीएमचओ डॉ घनश्याम चावला, आरसीएमचजो डॉ संजीव गर्ग, डॉ सविता काबरा, डॉ अलका भार्गव, डॉ वीरभान चंचलानी, डॉ कुलदीप सिंह नाथावत एवं मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट सहित 61 यूनिट रक्तदान किया गया । कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ शलभ शर्मा, पीएमओ डॉ अरुण गौड, एडिशनल सीएमचओ डॉ सी पी गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे ।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अनिल लढ़ा के नेतृत्व में रक्त संग्रहण किया गया । कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल डायमंड केंद्र वीरा सरंक्षक मंजू पोखरना , सरंक्षक अरुण गेलड़ा, चेयरपर्सन प्रीति बोहरा , सचिव संध्या सुराणा ,जोन सचिव अर्चना सोनी, नीलू वाघरानी, लीला राठी के सहित पूरी टीम द्वारा संस्था की ओर से सीएमचओ डॉ मुश्ताक खान , आईएमए नेशनल सचिव डॉ फरियाद खान, डॉ. दौलत मीना, डॉ पीके सोमानी , ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिल लढ़ा सहित सभी डॉक्टर्स का कोरोना काल मे दी गई अभूतपूर्व सेवाओ के लिए उपरना एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया । संस्था द्वारा सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु उपरना एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया । रामस्नेही ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में डॉक्टर्स डे पर रामस्नेही चिकित्सालय स्टाफ मेम्बर्स के संतुक्त तत्वाधान में नर्सिंग स्टाफ मोहम्मद सलीम रंगरेज , सुशील बैरवा, जावेद मंसूरी, श्रवण बैरवा, गजानंद जाट, दीपक प्रजापत, महिला शक्ति सीमा गाडरी, रुक्मण देवी , पूजा सोनी सहित सभी 41 स्टाफ मेम्बर्स ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रक्तदान कर जरूरतमन्दों को समर्पित किया । फाउंडेशन के संयोजक नरेंद्र विजयवर्गीय ने सभी का रक्तदाताओ का आभार किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।