नववर्ष पर 101 यूनिट रक्तदान

0
196

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा , रामस्नेही चिकित्सालय स्टाफ मेम्बर्स के सयुक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रामस्नेही ब्लड बैंक परिसर में रखा गया जिसमें 101 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि संस्थान द्वारा लगातार 5 वे वर्ष रामस्नेही चिकित्सालय स्टाफ मेम्बर्स के सहयोग से नववर्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्टाफ मेम्बर्स ने उत्साह के साथ भाग लिया।कोरोना रक्त संकट काल मे रक्त की कमी के चलते आयोजित शिविर में 40 युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया । शिविर में आगुंचा, मसूदा पुर हमीरगढ़ , आमली , गंगापुर से भी रक्तदाता रक्तदान करने पहुचे ।
शिविर में चिकित्सालय स्टाफ सलीम मोहम्मद, सुनील माहेश्वरी शंकर बैरवा, दीपक प्रजापत , दिनेश बैरवा , जावेद मोहम्मद जितेंद्र नागर, श्रवण बैरवा, मूकेश धाकड़, सहित महिला शक्ति कृष्णा शर्मा, प्रेरणा तिवाड़ी, केशर कुमावत कौशल्या माली ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया । फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग, संयोजक नरेंद्र विजयवर्गीय, ग्रामीण संयोजक सांवरमल सुवालका, संजय नागौरी सहित सभी सदस्यों ने उपस्थित रहकर रक्तविरो का होंशला बढाया ।  फाउंडेशन की ओर से सभी स्टाफ मेम्बर्स एवं रक्तविरो का शिविर के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।