भद्रकाली मेला क्षेत्र में लगाये जायेगे 101 पोस्टर

0
147

हनुमानगढ़ । क्षेत्र की समाजसेवी व धार्मिक संस्था हनुमानगढ सेवा समिति (भारत क्लब) द्वारा सेवा क्षेत्र में एक कदम और बढ़ाते हुए मतदान को लेकर भद्रकाली मेले में स्लोगन लिखे बैनर व पोस्टर लगाने का निर्णय किया है। गुरुवार को जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी काना राम ने समिति द्वारा बनाए गए पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राम कुमार मंगवाना, कोषाध्यक्ष अनिल जिन्दल, मेला प्रभारी मदन गोपाल जिन्दल व कार्यालय प्रभारी सुनील धूड़ीया उपस्थित थे। सुनील धूड़ीया ने बताया कि 19 अप्रैल को मतदान दिवस है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समिति द्वारा भद्रकाली मेला क्षेत्र में “चालो बुथ पर सगला भाई वोट गैरण री बारी आई, “19 अप्रैल को रखे ध्यान बूथ पर जाए करे मतदान” आदि लिये स्लोगन के 101 पोस्टर लगाये जायेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।