इंदिरा गांधी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

181

हनुमानगढ़। इंदिरा गांधी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय का कक्षा 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। रविवार को समस्त टॉपर विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। विद्यालय निदेशक दारा सिंह एवं प्रिंसिपल रमेश सैन ने बताया कि विद्यालय की छात्रा सिमरन आहूजा ने 93.20 प्रतिशत अंक, प्रियंका जोईया ने 88.80 प्रतिशत अंक, मनोज यादव ने 85.40 प्रतिशत अंक, कैलाश चंद ने 79.40 प्रतिशत अंक, सानिया कवर ने 78.60 प्रतिशत अंक, निशा कुमारी ने 77 प्रतिशत अंक ,वंदना ने 77 प्रतिशत अंक, वंदना सेन ने 76 व पूजा ने 71.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा परिणाम विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं लगन का परिणाम है।

विद्यालय संस्थापक दयाराम सैन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और परिश्रम से ही सफलता हासिल की जा सकती है, जो व्यक्ति शॉर्टकट का उपयोग करता है वह सफलता से दूर होता जाता है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा अव्वल रहे विद्यार्थियों का माला पहनाकर एवं पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर व्यवस्थापक महोदय श्री दयाराम सैन ,प्रधानाचार्य श्री रमेश सैन, डायरेक्टर श्री दारा सिंह , गोकुल नाथ, वरुण कुमार,चिमन लाल, संकल्प, देवेंद्र सिंह ,कुलदीप गर्ग दिलीप कुमार ,विजय कुमार  आकाश मेहरा , कृष्णा सैन, सरोज सैन,मीना यादव, जगजीत कौर , कमलदीप कौर , पंकज वर्मा, हरमन कौर ,आकांक्षा ,पूजा ,रजनी सीमा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।