शाहपुरा आलोक सेंट्रल सेकेंडरी स्कूल दसवीं बोर्ड में शत-प्रतिशत परिणाम

537

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे की आदर्श स्कूलों में से एक शाहपुरा आलोक सेंट्रल सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा जानकारी के अनुसार वीरेंद्र व्यास एवं उषा शर्मा ने बताया कि दसवीं बोर्ड में विद्यालय में 31 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें 27 प्रथम श्रेणी एवं 4 दितीय श्रेणी से सफल रहे उनका सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शाहपुरा नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी रहे एवं अतिथि वार्ड नंबर 23 के पार्षद मोहन गुर्जर ने विधिवत भारत माता की फोटो पर दीप प्रज्वलित किया एवं विद्यालय में अव्वल आने वाले 14 विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का को तिलक एवं माला पहनाकर मुंह मीठा कराया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की जिसमें पियूस धाकड़ 95 परसेंट वैभव श्रोतिय90.67 देव धाकड़, शिवराज धाकड़ ,निशा कंवर, मोनू खारोल, गोविंद वैष्णव,नताशा मोहन गुर्जर81.50%, विष्णु धाकड़ पलक शर्मा आर्यन धाकड़ अवनी जोशी फरान हुसैन स्कूल में अव्वल रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।