परिवार मां के शोक में व्यस्त पीछे चोर माल ले जाने में मस्त

0
322

10 तोला सोना व 1 किलो चांदी के आभूषण सहित नगदी पार

संवाददाता भीलवाड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल पिता छीतर शर्मा अपनी मां के शौक में प्रत्येक गांव बेरा में शोक की बैठक लगाकर यहां व्यस्त और रहा है और पीछे मांडल मकान से चोरों ने मौका पाकर नगदी सहित लाखों रुपए का हाथ साफ कर लिया।गोपाल शर्मा ने बताया कि मांडल चारभुजा कॉलोनी में मेरा मकान है पिछले 10 दिनों से मेरी मां की मौत हो जाने के कारण मैं पुश्तैनी गांव बेरा में ही बैठक पर बैठा हुआ हूं रविवार सुबह 9:00 बजे पड़ोसियों ने फोन किया कि आपके मकान के ताले टूटे हुए हैं तो मैं जाकर देखा तो ताले टूटे हुए थे सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था अलमारी का ताला तोड़कर 10 तोला सोने के जेवर एवं 1 किलो चांदी के जेवर सहित 2900 रुपए रोकड़ गायब मिले मैं और मेरी पत्नी राधा देवी शर्मा दोनों ने मांडल थाने में जाकर अज्ञातचोरों के खिलाफ रिपोर्ट दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।