हनुमानगढ़। वैदिक मिशन ट्रस्ट द्वारा राजकोट (गुजरात) के प्रांसला कस्बे में चल रहे नौ दिवसीय 25 वें राष्ट्रकथा शिविर में स्काउट मास्टर अमीलाल छापोला वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदराम की ढाणी के साथ चार स्काउट राहुल, रोहित कुमार ,लवप्रीत सिंह व जसपाल तथा रोवर लीडर डॉक्टर गुरजिंदर सिंह व्याख्याता फोर्ट स्कूल हनुमानगढ़ टाउन के साथ 6 रोवर साहिल ,रवि ,मनीष ,कृष्ण, धर्म सिंह व मोहम्मद इसराइल भाग ले रहे हैं। इस शिविर में भारत के सभी 28 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 18000 स्काउट गाइड, NCC व एनएसएस के बच्चे भाग ले रहे हैं शिविर में पहुंच रहे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व न्यायाधीश ,वैज्ञानिक सलाहकार के उद्बोधन से लाभ ले रहे हैं ।उपर्युक्त दोनों अध्यापकों के सानिध्य में गए हुए 6 रोवर व 4 स्काउट बहुत भाग्यशाली हैं जिनको भव्य,देश प्रेम को समर्पित ,भावी पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम को भरने के इस अनूठे, अद्भुत ,ऐतिहासिक शिविर में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।