भामाशाह द्वारा 10 ऑक्सीजन रेगुलेटर भेंट किए

0
264

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय सेटेलाइट चिकित्सालय के कॉविड केयर सेंटर हेतु जगदीश शुक्ला के परिवार द्वारा ऑक्सीजन रेगुलेटर भेंट किए गए। कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ रवि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग के पास रहने वाले जगदीश शुक्ला के परिजनों द्वारा मरीजों को उपचारात्मक सहयोग हेतु करीब 25 हज़ार रुपये लागत के 10 ऑक्सीजन रेगुलेटर प्रभारी डॉ अशोक जैन को भेंट किए गए। इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र जैन भी मौजूद थे।
प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अशोक जैन,डॉ रवि वर्मा,डॉ अमित गुप्ता ने आमजन को सावधानी बरतने, गाइड लाइन की पालना करने एवं भामाशाहो को आगे आने की अपील भी की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।