हनुमानगढ़। राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर आयोजित वृक्षारोपण पखवाड़े के अंतर्गत कॉलेज परिसर में 1 हजार पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए। कॉलेज के स्थापना दिवस व वृक्षारोपण पखवाड़े के समापन के अवसर पर गुरूवार को कॉलेज परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमेंजिला कलक्टर नथमल डिडेल ने पौधरोपण किया। साथ ही इस अवसर पर हॉकी के मैदान पर घास लगाने का शुभारंभ भी जिला कलक्टर ने किया। महाविद्यालय वृक्षारोपण समिति सह-संयोजक डाॅ. विनोद कुमार जांगिड़ ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर हनुमानगढ़ श्री नथमल डिडेल एवं विशिष्ट अतिथि जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. नरेन्द्र सिंह भांभू द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने स्थापना दिवस पर प्रिंसिपल, स्टॉफ और स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि स्थापना दिवस के उपलक्ष पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक वृक्षारोपण पखवाड़ा मनाने की बहुत ही अच्छी पहल महाविद्यालय प्रशासन की ओर से ली गई। लगभग 1 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं जो यहां के प्रिंसिपल और स्टॉफ का पर्यावरण के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। साथ ही कहा कि कोरोना काल ने हमें ऑक्सीजन के महत्व को बताया है। पर्यावरण के प्रति हमारा दायित्व बनता है कि हम सब जिम्मेदारियों को ठीक से समझें और पर्यावरण की क्षति नहीं हो। हमारा पर्यावरण के प्रति जो योगदान बनता है उसे करना चाहिए। उन्होने कहा कि स्कूल के बाद कॉलेज एजुकेशन एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है। जो व्यक्ति के करियर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण होती है। लिहाजा आप सब लोग निष्ठा के साथ अध्ययन का माहौल कॉलेज में बनाएं। ताकि बच्चों का भविष्य अच्छा बनाया जा सके। विशिष्ट अतिथि सुरेश बिश्नोई ने कहा कि पर्यावरण का महत्व हमेशा से ही रहा है। इसके संरक्षण की वर्तमान परिस्थितियों में इसके संरक्षण की सख्त आवश्यकता है। जो पौधे कॉलेज परिसर में लगाए गए हैं उनकी सार संभाल हो और बड़े हो जाएं। इसको लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। राज्य सरकार ने भी घर-घर औषधि योजना इस साल शुरू की है जिसमें चार प्रकार के औषधीय पौधे परिवारों को दिए जाएंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।