पुलिस के एक डंडे के बाद, जल उठा जयपुर का ये इलाका, देखें तस्वीरें

0
442

राजस्थान: जयपुर के रामगंज इलाके में कॉन्स्टेबल द्वारा रिक्शा हटाने के दौरान वाइक सवार कपल को डंडा लगने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया। ये ही नहीं भीड़ ने एक पावर हाउस, पुलिस के चेतक वाहन, एंबुलेंस समेत 5 गाड़ियों में आग लगा दी और 21 गाड़ियों में तोड़फोड़ की। गुस्साई भीड़ ने रामगंज थाने में घुसने की भी कोशिश की।

जिसके जवाब में पुलिस को आंसू गैस और हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा। इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 पुलिसकर्मी घायल। मामले को बढ़ता देख प्रशासन ने देर रात शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी। रामगंज, गलता गेट, बड़ी चौपड़, मानक चौक और सुभाष चौक पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।

एक अफवाह बनी तनाव की वजह-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामगंज चौपड़ के पास सड़क पर लगने वाले ठेलों से रोड जाम होने की शिकायत पर रामगंज पुलिस अतिक्रमण हटवाने के लिए गई थी। इस दौरान साजिद नाम का युवक बाइक पर बिना हेलमेट अपने परिवार के साथ जा रहा था। अचानक एक पुलिस कांस्टेबल ने युवक पर बिना हैलमेट के होने के कारण डंडा मार दिया। जिसके बाद उसका और उसकी पत्नी का विवाद पुलिसकर्मी से हो गया। विवाद तब और बढ़ गया जब ये अफवाह फैल गई कि पुलिसकर्मी के डंडे से एक बच्ची का हाथ टूट गया है। जिसके बाद थाने के आस पास हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए।

Jaipur News

एक युवक की मौत-
जिसके बाद उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने तुरन्त विभिन्न थानों के 150 जवानों के मौके पर भेजा। साथ ही एसटीएफ और क्यूआरटी के जवानों को भी रामगंज में तैनात किया गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया। पुलिस की लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। युवक चारदीवारी इलाके में पतंग वाले मोहल्ले का निवासी आदिल था।

Jaipur News

बदले गए गाड़ियों का रूट-

तनाव की गंभीरता को समझते हुए देर रात कई गाड़ियों के रूट बदले गए। जिसमें दिल्ली-आगरा की ओर जाने वाली रोडवेज बसों और दूसरी गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को आमेर से नहीं निकालकर एक्सप्रेस हाइवे से निकाला गया। इसके अलावा शहर की सुरक्षा को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस थानों में अलर्ट कर दिया गया। फिलहाल जानकारी है मामला शांत है। लेकिन इन इलाकों में आने वाले स्कूल और इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे।

 

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)