जयपुर-आगरा हाईवे पर कोहरे के चलते टकराईं 35 गाड़ियां, 1 की मौत 28 घायल

कोहरे के चलते जयपुर-आगरा हाईवे पर रविवार सुबह करीब 30 वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और तीन की हालत नाजुक है। 28 लोगों को चोट आई है। पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुट गई है।

0
457

जयपुर: कोहरे के चलते जयपुर-आगरा हाईवे पर रविवार सुबह करीब 30 वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और तीन की हालत नाजुक है। मिली जानकारी के अनुसार 28 लोगों को चोट आई है। पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुट गई है। हादसा कानोता थाना क्षेत्र में ढूंढ नदी के पुल पर हुआ। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो थी।

पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले एक ट्रक सामने वाली गाड़ी से टकराया और उसके पीछे चल रही गाड़ियां आपस में भिड़ती चली गईं। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। आसपास के गांवों के लोग मदद के लिए आगे आए। जख्मी लोगों को नजदीक के हॉस्पिटल भेजा गया है।
 Almost 30 vehicles rammed into each other on Jaipur- Agra Highway due to fog; 15 injured. pic.twitter.com/kwh136YIba

देखें तस्वीरें:

accident1_1485667084

jaipur-ager