शाहपुरा में रविवार को नहीं रहेगा लॉकडाउन

356

संवाददाता भीलवाड़ा। अनलॉक प्रक्रिया के तहत उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह ने आदेश जारी करके शाहपुरा में शहरी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष प्रतिबंधों को हटा लिया है।आदेश में बताया कि अब शाहपुरा में रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा तथा शाम 6 बजे बाद भी दुकानें खुली रह सकेगी। इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र शाहपुरा में संचालित सार्वजनिक पार्कों,उद्यानों पर जनसाधारण के आवागमन पर पहले के प्रतिबंध के पूर्व आदेश को भी प्रत्याहरित कर लिया गया है। नगर पालिका क्षेत्र में संचालित रेस्टोरेंट, होटल,भोजनालय,मिठाई की दुकान, बेकरी,जूस की दुकान,पानी पतासे, चाट पकौड़ी तथा अन्य फेरीवाले इत्यादि व्यवसायियों पर टेक एंड अवे के नियम को भी तुरंत प्रभाव से हटा लिया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।