वैष्णव बैरागी समाज की मीटिंग में समाज की समस्या और मुद्दों पर चर्चा हुई।

687

शाहपुरा। महावीर मीणा
बिजौलियां वैष्णव बैरागी समाज की मीटिंग स्थान मेनाल बालाजी मैं संपन्न हुई जिसमें आज की मीटिंग के महंगे मेहमान रारामस्वरू वैष्णव वैष्णव ब्राह्मण महासभा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बालमुकुंद जी वैष्णव जिलाध्यक्ष ,बालकिशन जी बैरागी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, महेश  वैष्णव ,संपादक वैष्णव भीलवाड़ा,अखिलेश वैष्णव महासचिव वैष्णव ब्राह्मण महासभा वैष्णव बैरागी समाज के कई पदाधिकारी गण उपस्थित थे मीटिंग में  बिजोलिया कॉलेज का नाम बिजोलिया किसान आंदोलन के प्रणेता एवं जनक स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय साधु सीताराम दास बैरागी के नाम से रखा जाने एवं वैष्णव बैरागी समाज को बिजोलिया में बच्चे बच्चियों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रावास के लिए भूमि आवंटित की जाने को लेकर, बिजोलिया में साधु सीताराम दास  की मूर्ति के अनावरण के लिए शक्करगढ़ चौराहे पर जगह स्वीकृत की जाने एवं वैष्णव बैरागी समाज समस्त आम चोखला को 11 नवंबर को  बिजोलिया में स्थान जागेश्वर महादेव में ज्ञापन ओर रैली  कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में  मांडलगढ़ और बिजलिया ब्लॉक की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें मांडलगढ़ ब्लॉक से अध्यक्ष के रूप में निर्मल वैष्णव एवं बिजलियां ब्लॉक से राजेश कुमार बैरागी अध्यक्ष पद की घोषणा की इस मौके पर कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें सर्वप्रथम दिलीप वैष्णव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एबीवीपी एवं वैष्णव बैरागी युवा संघ ब्लाक के उपाध्यक्ष दिलीप  वैष्णव ने कहा कि वैष्णव बैरागी समाज गरीब और पिछड़ी हुई समाज नहीं है। बैठक में अशोक वैष्णव ,अरविंद वैष्णव ,महेश  वैष्णव, बबलू वैष्णव, राजेश  वैष्णव, उमाशंकर वैष्णव, पवन  वैष्णव, मनीष वैष्णव मानपुरा, राकेश वैष्णव इंद्रपुरा ,राकेश  वैष्णव मांडलगढ़, गोपाल  बैरागी व सरपंच राणा का गुड्डा, करण वैष्णव सरदार  का खेड़ा एवं कहीं समाज जन मौजूद थे।