वाशिंग लाइन की स्थापना व रेलगाड़ियों के हनुमानगढ़ तक विस्तार की मांग

403
उत्तर पश्चिम रेल उपयोगकर्ता परामर्शदाती समिति सदस्य राजेन्द्र चौधरी ने सौंपा डीआरएम को ज्ञापन
हनुमानगढ़।जंक्शन रेलवे स्टेशन में सुविधाएं विस्तार की मांग को लेकर मंगलवार उत्तर पश्चिम रेल उपयोगकर्ता परामर्शदाती समिति सदस्य राजेन्द्र चौधरी ने डीआरएम संजय श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में जबलपुर निजामुद्दीन श्रीधाम सुपर फास्ट एक्प्रेस का विस्तार वाया रेवाड़ी सादुलपुर हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर तक विस्तार करने, जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर वाशिंग लाईन-पिट लाईन का निर्माण करवाने, उदयपुर सिटी जयपुर इण्टरसीटी का विस्तार वाया झूंझुनू हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर तक करने, बीकानेर दादर द्वि-सप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस का विस्तार वाया हनुमानगढ़, भठिण्डा के रास्ते फिरोजपुर तक करने, मदुरैई-बीकानेर, अनुव्रत एक्सप्रेक्स का विस्तार वाया बठिण्डा हनुमानगढ़, फिरोजपुर तक करने क्योंकि जनता एक्सप्रेस के बंद होने के बाद फिरोजपुर-बठिण्डा से कोटा दक्षिण भारत के लिए कोई ट्रेन नहीं है, श्रीगंगानगर-बांद्रा अमरापुर अरावली एक्सप्रेस का समय जो शून्य आधारित समय सारणी के अनुसार बदला गया है वह यात्री सुविधाओं के वितरीत है को पूर्व की भांति यथावत रखने की मांग की गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।