लॉयन्स क्लब ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर, 273 लोग लाभान्वित

0
156

हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा आमजन के सेवार्थ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को जंक्शन दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में आयोजित किया गया। शिविर की शुरूवात क्लब अध्यक्ष कमलजीत सैनी, सचिव रामनिवास मांडण, कोषाध्यक्ष अभिषेक बंसल, वरिष्ठ सदस्य गुरमेल सिंह, इकबाल सिंह, अशोक नारंग, शिवशंकर शर्मा, सुरेश महिपाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में मेदांता एसएन सुपर स्पैशलिस्ट हॉस्पीटल से हदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश आंसेरी, न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ डॉ. संदीप सिहाग, यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. रोहिताश चंदोरा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ.अमनदीप सिंह,पेट आंत व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश कस्वां, जनरल फिजिशियन आई एम ए हनुमानगढ़ के वरिष्ठ डॉ.राजीव मुंजाल ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में शहरवासियों के साथ ग्रामवासियों ने उत्साह से भाग लिया। शिविर में ब्लड़ प्रेशर, ब्लड़ शुगर, ईसीजी हदय जांच, लिपिड़ प्रोफाइल की निःशुल्क सेवाएं दी गई। शिविर को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने आमजन को खान-पान में परहेज रखने की सलाह दी जिससे स्वस्थ रह सकें। खान पान का संतुलन बिगड़ने से शरीर बीमारियों की चपेट में आता है। इम्युनिटी या रोग प्रतिरोधक क्षमता रोगों से लड़ने की शक्ति देती है लेकिन इसके लिए आपका खानपान एकदम सही होना चाहिए, तभी आप रोगों से दूर रह सकते हैं। आयुर्वेद में खाना कैसे खाएं, कब और कितनी मात्रा में खाएं, इन सबके बारे में कुछ नियम बताए गये हैं, उन नियमों का पालन करने से शरीर की इम्युनिटी मजबूत होती है और शरीर सेहतमंद रहता है। स्वस्थ जीवन के लिए भोजन में पौष्टिक चीजों के साथ साथ उसे खाने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। अगर आप अच्छा खाना भी गलत तरीके से खा रहे हैं तो इससे शरीर को उतने फायदे नहीं मिलते हैं। कोरोना के बाद यह विशेष तौर पर ध्यान देने वाली बात है। शिविर में 273 लोगों ने लाभ लिया। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ लायन कृष्ण जांगिड़, लायन दिनेश अरोड़ा, लायन अमित बंसल, लायन रोहित मुंडावाला, लायन सिंपल बंसल ने भाग लिया ।कार्यक्रम के अंत में क्लब संस्थापक लायन सुरेश महिपाल, एमजेएफ लायन राधेश्याम सिंगला, एमजेएफ लायन मोहित बलाड़िया, अध्यक्ष लायन कमलजीत सैनी,सचिव लायन  रामनिवास मांडण,कोषाध्यक्ष लायन अभिषेक बंसल,लायन गुरमेल सिंह,लायन इकबाल सिंह, लायन अशोक नारंग,लायन भारतेन्दू सैनी,लायन मेघराज गर्ग, लायन शिवशंकर शर्मा, लायन डॉ. इन्द्रजीत झाझड़ा,लायन छगन महाजनी, लायन पंकज सोनी, लायन नरेश पाहवा, लायन सुभाष वधवा, लायन गौरव उपाध्याय,लायन के डी सिंह, लायन अनिल,लायन सुमन पाहवा,लायन सुमित्रा मांडण ने चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।