लापरवाही बन सकती है जानलेवा, समय समय पर करवाये स्वास्थय की जांच – सैनी

241
-लॉयन्स क्लब ने आमजन को किया स्वास्थय के प्रति जागरूक
हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा आमजन के स्वास्थय का ध्यान रखते हुए रविवार को जंक्शन डिस्टिक पार्क में प्रातः 06 से निःशुल्क बीपी एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 73 लोगों के स्वास्थय की जांच की गई। लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष कमलजीत सिंह सैनी ने बताया कि आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये उक्त शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य समय समय पर बीपी व शुगर की जांच के लिये आमजन को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को सिरदर्द, बुखार, खांसी आदि तथा सांस लेने में कठिनाई हो तो चिकित्सक से तुरंत परामर्श ले। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही व्यक्ति के लिए जानलेवा बन सकती है, इसलिए समय पर करवाये गये उपचार से हम स्वस्थ जीवन जी सकते है। उन्होंने ठंडा पानी तथा ठंडे पेय व खाद्य पदार्थ का सेवन न करने की सलाह दी। शिविर में चावला हॉस्पिटल के राजू मंडल ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर कैबिनेट सेक्रेटरी राधेश्याम सिंगला, नरेश पाहवा, सुभाष वधवा, गौरव उपाध्याय, ट्रेजरर अभिषेक बंसल, सचिव रामनिवास मांडण व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।