रोटरी क्लब ने 384 बच्चों की करवाई दुर्घटना बीमा पॉलिसी

159

हनुमानगढ़ । रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा आज गांव श्रीनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 384 बच्चों का दुर्घटना बीमा पॉलिसी करवाई । रोटरी क्लब के अध्यक्ष कमल जैन ने बताया ग्रुप इंश्योरेंस के तहत रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल ने हनुमानगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण सरकारी स्कूलों के बच्चों का 1 वर्षीय दुर्घटना बीमा निशुल्क करवाया उन्होंने बताया हनुमानगढ़ क्षेत्र के 2461 विद्यार्थियों का क्लब ने  अपने खर्चे पर बच्चों का  दुर्घटना बीमा करवाया है । जिसकि आज पॉलिसी राजकीय उच्चब माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर के प्रधानाध्यापक शिव चंद शर्मा को दी । इस मौके पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी उपस्थित थे । उन्होंने बताया विद्यार्थियों का 1 वर्ष का दुर्घटना बीमा एक लाख रुपये का रोटरी क्लब द्वारा करवाया गया है । इस मौके पर क्लब के सचिव बलजिंदर सिंह, प्रोजेक्ट चेयरमैन अतुल गुंबर,  कर्नल आरपी शर्मा, जोनल एडवाइजर जे पी गर्ग व सुरेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को बीमा पॉलसी वितरित की । इस मौके पर प्रधानाचार्य ने रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस गांव के बच्चे गरीब परिवारों के हैं जो भट्टा व खेतों में मजदूरी करते हैं क्लब ने  उनका दुर्घटना बीमा करवा कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है ।  विद्यालय रोटरी क्लब का आभार व धन्यवाद करता है मंच संचालन सुनीता ने किया । इस मौके पर स्कूल स्टाफ मुंशी राम, गजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, नरेंद्र सहारण, रीना अग्रवाल, सुदर्शन कौर,रेखा, वीरपाल व  स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।