रक्त दान में आगे आए युवा केंद्र के सदस्य – धाकड़

0
242

संवाददाता भीलवाड़ा। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला मुख्यालय भीलवाड़ा से जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने बताया की आज नेहरू युवा केंद्र से 40 से अधिक युवा मंडल जुड़कर कोरोना काल में अपने अपने गावों में मास्क वितरण, सेनिटाइजर के छिड़काव, टीकाकरण में पंजीयन, पोस्टर-पेंपलेट से कोरोना जागरूकता में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दोहरान नेहरू युवा संस्थान पारोली अध्यक्ष दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक 45 वर्ष तक के युवाओं का टीकाकरण शुरू हो गया है। और कॉविड के दोनों टीकाकारण होने के बीच 60 दिन तक कोई युवा रक्तदान नहीं कर सकते है। ऐसे समय में जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी देखने को मिल सकती है। आज युवा केंद्र के पास 400 से अधिक युवा जुड़कर अपने क्षेत्र में सहयोग करें रहे है , उन सभी से अनुरोध है कि आप कोविड टीकाकरण से पूर्व रक्तदान में आगे आए जिससे की जरूरत मंद को सहायता मिल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।