युद्धस्तर पर बृक्षारोपण व जल संरक्षण की जरूरत – नरेन्द्र मीणा

0
83

-लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम
हनुमानगढ़। 
लायंस क्लब हनुमानगढ़ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को पौधे लगाकर गमले रेलवे स्टेशन हनुमानगढ़ जंक्शन को भेंट किये गए। इस अवसर पर मुख्य स्वस्थ्य निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे हम सिर्फ प्रकृति का अंधाधुंध दोहन कर रहे है उसका संरक्षण हमारे एजेंडे में नही है । दोस्तो वो दिन दूर नही अगर हमने अपनी सोच में बदलाव नही किया तो ये पृथ्वी रहने लायक ही नही रह जायेगी । अगर आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो युद्धस्तर पर बृक्षारोपण व जल संरक्षण की जरूरत है । अगर कुछ और नही कर सकते तो अपने बच्चो के जन्म दिन पर बृक्षारोपण जरूर करे और उन्हें बच्चो की तरह पाले ,जल का व्यर्थ न बहाए । इस अवसर पर रेलवे से वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, रामनिवास मांडण, सचिव लायंस क्लब हनुमानगढ़, भारतेंदु सैनी ,छगन महाजनी, अनिल गगनेजा, अशोक सुथार, संजय सारस्वत, गौरव उपाध्याय, व बेबी अराध्य उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।