श्रीगंगानगर। मेदांता एस.एन. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल श्रीगंगानगर द्वारा मरीजनों एवं उनके परिजनों हेतु नि:शुल्क परिवहन सेवा प्रारंभ की गई है। इस सेवा का लाभ मरीजों को तथा उनके परिजनों को रहेगा। यह परिवहन सेवा बस स्टैण्ड के शुरू होकर स्टेशन होते हुए सुखाडिय़ा सर्किल, चहल चौक आदि मार्गों से निकलकर मेदांता अस्पताल तक रहेगी। इस अवसर पर जाने-माने फिजिशियन डॉ. अरूण कालड़ा व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुनीता सिहाग ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर डायरेक्टर विकास सिहाग, न्यूरोसर्जन डॉ. संदीप सिहाग, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अवतार सिंह कलेर तथा गैस्ट्रोएंटोलॉजिस्ट डॉ. जगदीश कस्वां, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. दयाराम आदि उपस्थित रहे। यह सेवा प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
श्री सिद्धेश्वर सुंदरकांड बालाजी धाम में गूंजे जयकारे
हनुमानगढ़। श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति हनुमानगढ़ टाउन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सुंदरकांड महापाठ का आयोजन किया गया। प्रधान सुशील गर्ग ने...
Jaipur
haze
15.6
°
C
15.6
°
15.6
°
59 %
3.1kmh
40 %
Sun
16
°
Mon
17
°
Tue
21
°
Wed
22
°
Thu
23
°