माहेश्वरी समाज समिति द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

123

हनुमानगढ़। माहेश्वरी समाज समिति द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जंक्शन निर्माणाधीन माहेश्वरी भवन में जिलाध्यक्ष रविशंकर मूंदड़ा व विधायक प्रतिनिधि संतोष बंसल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी भंवरलाल चांडक सूरतगढ़, भंवरलाल लखोटिया, रतन लाहोटी, लखन करवा सहित समाज के गणमान्य सदस्यों द्वारा भगवान भोलेनाथ के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूवात महिला मण्डल के सदस्यों द्वारा महेश वंदना के साथ की। कार्यक्रम में महिलाओं ने धार्मिक व पंजाबी और राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर खुब तालिया बटोरी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि आज हमारे समाज की एकजुटता का परिणाम है कि आज हमारे समाज का भव्य भवन बनकर तैयार होने वाला है। इस भवन के निर्माण से समाज के लोगों ने एक शानदार व आधुनिक भवन तो मिलेगा व समाज को मजबूती भी मिलेगी। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जिले मुख्यालय के साथ साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर समाज को भवन के लिए जगह आंवटित हो। तहसील अध्यक्ष नारायण राठी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राधेश्याम लखोटिया, शिवभगवान ढुढाणी, राजेन्द्र बिहाणी सहित अन्य समाज के सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।