महर्षि गर्ग ऋषि का जन्मोत्सव मनाया

0
36

शाहपुरा शाहपुरा गर्ग ब्रह्माण समाज शाहपुरा महर्षि गर्ग ऋषि का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।शाहपुरा जिलाकार्यकारिणी के मीडिया प्रभारी पण्डित श्यामसुंदर गर्ग ने बताया कि निम्बार्क आश्रम के महन्त श्री 1008 महाराज मोहन शरण शास्त्री के पावन सानिध्य मे ऋषि पंचमी के उपलक्ष्य मे महर्षि गर्ग ऋषि का जन्मोत्सव शाहपुरा मे धूम धाम से मनाया गया सर्व प्रथम प्रातः काल गायत्री परिवार के पण्डित सत्यनारायण नागर द्वारा हवन का कार्य कराया गया व समस्त शाहपुरा जिले के गर्ग ब्राह्मण समाज द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ।शोभा यात्रा निजी वाटिका शाहपुरा से शुरू हुई जो खान्या के बालाजी से होती हुई पोस्ट ऑफिस से मुख्य मार्ग शाहपुरा भीलवाड़ा रोड होते हुये रामद्वारा के सामने से होती हुई त्रिमूर्ति स्मारक होकर भाणा गणेश होती हुई वापस निजी वाटिका पहुंची।

शोभा यात्रा मे बेंड बाजा और ढोल पर समाज जान नाचते गाते हुये चल चले। दोपहर में निम्बार्क आश्रम भीलवाड़ा के महंत मोहन शरण शास्त्री व हाथी भाटा आश्रम के महन्त संत दास महाराज के सानिध्य मे समारोह का आयोजन हुआ। समारोह मे सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय ने समारोह को संबोधित करते हुये बताया की महर्षि गर्गाचार्य महाराज ने भगवान कृष्ण व बलराम का नामकरण किया गया और उनके द्वारा किये गये। ऐतिहासिक कार्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि अब वक्त आ गया हैं कि सर्व ब्राह्मण समाज को संगठित होने का। गर्ग ब्राह्मण समाज ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये निम्बार्क आश्रम के महन्त मोहन शरण ने महर्षि गर्ग ऋषि के जीवन पर प्रकाश डाला व महर्षि गर्ग ऋषि के द्वारा रचित गर्ग संहिता पर प्रकाश डाला।इसी अवसर पर बोर्ड परीक्षा मे 75 % अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम मे सभी आगंतुक मेहमानों के गर्ग संहिता भेंट कर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे नीलम शर्मा प्रदेश युवा ब्रह्म शक्ति बालकिशन पाराशर राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर समाज शाहपुरा के आदि गौड़ समाज से पंकज सुगन्धी गुर्जर गौड़ समाज से अविनाश शर्मा शाहपुरा ब्रह्म शक्ति भीलवाड़ा से गोपाल नारायण नागर गोविन्द राम गर्ग गुलाबपुरा प्रेमचंद गर्ग कोठियाँ विशाल कुमार गर्ग कोठियाँ दिनेश चन्द्र गर्ग शाहपुरा नवीन कुमार गर्ग आमली कलां राजेन्द्र गर्ग गंगापुर प्रेम शंकर गर्ग रायला राकेश कुमार थल कलां शंभू लाल गर्ग हमीर गढ़ शिव कुमार गर्ग दौलत कुमार गर्ग महावीर गर्ग पवन गर्ग चंचल गर्ग प्रतापपूरा सहित समाज के कई गण मान्य लोग उपस्थिति थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।