हनुमानगढ़। टाउन के निकट गांव सलेमगढ़ मसानी में श्रीमद् भागवत कथा संगीतमय ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत आज भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची, इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य पूर्व सरपंच मदन सिंह शेखावत व बालमुकुंद शर्मा ने बताया यह कथा 18 जुलाई 2022 सोमवार को आरंभ की जा रही है जो 24 जुलाई 2022 रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 1 से सायं 4 बजे तक होगी, इस कथा का वाचन श्री श्याम सुंदर शास्त्री वृंदावन वाले के मुखारविंद से होगी ,उन्होंने बताया यह कथा श्री स्वामी हंस गिरी जी महाराज तपोवन हरिद्वार वालों के सानिध्य में की जा रही है । आज 101 कलसो से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती व भजनों की धुन पर नाचते गाते हुई निकली । कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची जहां पर आरती कर कलश यात्रा संपन्न हुई । इस मौके पर कथावाचक श्याम सुंदर शास्त्री जी ने बताया सावन माह में जो कथा सुनता है उसके दुख, दर्द व दरिद्रता समाप्त होती है व परम धाम को प्राप्त होती है । इसके साथ साथ उस क्षेत्र में खुशहाली व सुख-समृद्धि आती है ।इसलिए सावन माह में कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए । इस मौके पर प्रवीण सिंह शेखावत, जोगिंदर सिंह शेखावत, मदन लाल शर्मा, नरेश कुमार शास्त्री, मुकेश सिंह, भादर राम उत्तम, बाबूलाल उत्तम, कृष्ण कुमार गोदारा, ओम प्रकाश निमड़ा, मनीराम गोदारा, प्रेम कुमार शर्मा, राजेंद्र सिंह शेखावत, रमेश कुमार सुथार, किशन भाटी, मुकुट सिंह, सज्जन सुथार एवं समस्त ग्रामीणों ने सहयोग किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं