हनुमानगढ़। गुरुवार को भूमि विकास बैंक, हनुमानगढ़ के डायरेक्टर्स ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बैंक के भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच करवाने और दोषी अधिकारी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में चल रही जांच न्यायसंगत नहीं है और इसे बदलना अत्यंत आवश्यक है। डायरेक्टर्स ने अपने ज्ञापन में बताया कि उन्होंने पहले भी राजस्थान सरकार और सहकारी विभाग के रजिस्ट्रार को भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक के एक अधिकारी ने लोन वसूली के नाम पर अनियमितताएं की हैं। यह अधिकारी ऑफ-सीजन में भी साल भर गाड़ियां दौड़ाकर बैंक के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहा है। इस प्रक्रिया में किसानों के पैसों को अनुचित तरीके से खर्च कर बैंक को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि साल भर तीन-तीन गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जिन पर अनावश्यक रूप से पैसा बर्बाद किया जा रहा है। इस मामले में की गई शिकायत के बाद जांच इसी बैंक के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपी गई है, जो कि केन्द्रीय बैंक से संबंधित हैं। डायरेक्टर्स ने इस जांच को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि वर्तमान जांच अधिकारी निष्पक्षता से कार्य नहीं कर पाएंगे। डायरेक्टर्स ने यह भी आरोप लगाया कि दोषी अधिकारी जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जांच का जिम्मा किसी अन्य प्रशासनिक विभाग को दिया जाना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। डायरेक्टर्स ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि जांच प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए इसे अन्य प्रशासनिक विभाग को सौंपा जाए। साथ ही, दोषी अधिकारी को तुरंत बर्खास्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित कदम नहीं उठाए गए, तो बैंक और किसानों को और अधिक नुकसान हो सकता है। इस मौके पर रवी प्रकाश, हरिश जा॑दु ,रमेश कुमार, योगेश झोरड़ आदि मौजूद थे।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।