भगत नामदेव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया, चौक का निर्माण शुरू

0
578

हनुमानगढ़। गुुरूद्वारा शिरोमणि भगत बाबा नामदेव की और से भगत नामदेव जी के प्रकाशोत्सव जंक्शन गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 9 बजे शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली की अरदास करते हुए जंक्शन नगरपरिषद उप कार्यालय के पास स्थित भगत नामदेव जी चौक का निर्माण कार्य शुरू किया गया। चौक निर्माण की नींव पिछले 50 वर्षो से अधिक समय से गुरुद्वारा साहिब की सेवा करने वाले 85 वर्षीय सेवादार सेवानिवृत पोस्टमास्टर जरनैल सिंह कैंथ, प्रबंधक समिति के मुख्य सेवादार मान सिंह, सचिव लाभ सिंह, खेतू सिंह औलख, जसविन्द्र पुर्बा, हरदीप सिंह पुर्बा, मक्खन सिंह जस्सल, गुरदेव सिंह, नत्था सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरविन्द्र सिंह गोरा, दर्शन सिंह, भगवान सिंह रोहिला, हनुमान प्रसाद रतन, सत्यनारायण, सुरेन्द्र सैनी द्वारा रखी गई। इसके पश्चात 12 नवम्बर से आरम्भ अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये व खुल दीवान सजाये गये। कार्यक्रम में बाबा नामदेव के जीवन व शिक्षाओं के बारे में बताया गया।गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के मुख्य सेवादार मान सिंह ने बताया कि 06 नवम्बर से 12 नवम्बर तक रोजाना सुबह 4 बजे से 7 बजे तक सेवादारों द्वारा गली गली जाकर प्रभात फेरी निकाली गई जिसके पश्चात 12 नवम्बर से अखण्ड पाठ के प्रकाश करवाये गये, जिसका भोग रविवार को डाला गया है। उन्होने बताया कि भगत नामदेव जी शिरोमणि भगत हुए हैं। उनकी बाणी जहां श्री गुरू ग्रंथ साहिब में शामिल है वहीं उनके द्वारा रचा गया मराठी भाषा में 2500 शब्दों का ग्रंथ महाराष्ट्र के लोगों के लिए भी मार्गदर्शक है। पंजाब में उनकी याद में 100 से अधिक गुरु घर विराजमान हैं महाराष्ट्र में 2500 से अधिक मंदिरों का निर्माण किया गया है। गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी द्वारा नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के सहयोग से चौक का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे कि युवा पीढ़ी को भगत नामदेव जी के बारे ज्ञान रहे। उक्त चौक में धोलपुर का विशेष पत्थर लगाया जायेगा साथ ही चौक में चार चांद लगाने के लिये 7 फुट के पीलर पर 7 फुट का खंडा साहिब लगाया जायेगा। चौक को जगमग करने के लिये हैरिटेज लाईट भी लगवाने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुद्वारा शिरोमणि भगत नामदेव जी प्रबंधक कमेटी द्वारा भगत नामदेव जी के प्रकाश दिवस को समर्पित रविवार को विशाल समागम करवाया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे। इस मौके श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब जी के भोग डालने के बाद रागी भाई जसप्रीत सिंघ, भाई मनप्रीत सिंह व ढाडी जत्थे ने कथा कीर्तन ढाडी वारे सुनाकर भगत नामदेव जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।