हनुमानगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार ने आज विधानसभा क्षेत्र के गांव रणजीतपुरा व मोहनमगरिया में तूफानी जनसंपर्क किया उनके साथ जिला प्रमुख कविता मेघवाल, मोहनमगरिया सरपंच राजेश नायक, रणजीतपुरा सरपंच दीपिका मनोज सीवर, पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़,जिला परिषद सदस्य प्रवीणा मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य मुकेश देहडू ने गांव,ढाणियों,चको में तूफानी द्वारा किया । कांग्रेस पार्टी में निष्ठा रखते हुए लोगों ने भरपूर समर्थन व वोट देने का वादा किया । इस मौके पर अलग-अलग सभाओं में चौधरी विनोद कुमार ने राज्य सरकार के विकास कार्यों में दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारे में व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया, उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने अंतिम पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति को राहत देने का काम किया है ।
उन्होंने केंद्र सरकार के जन विरोधी व महंगाई के बारे में भी लोगों को अवगत कराया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की बदौलत ही हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज, राजकीय अस्पताल 300 बेड का, एग्रीकल्चर कॉलेज, फूड पार्क, कन्या महाविद्यालय, डाइट, टाउन हॉल सहित अनेक सौगातें दी है । उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी, इसके लिए आपका नुमाइन्दा होना बहुत जरूरी है, राज्य सरकार में अपनी भागीदारी होगी तो यहां पर विकास कार्य दुगनी गति से होंगे । इस मौके पर पंचायत समिति जिला प्रमुख कविता मेघवाल,प्रधान दयाराम जाखड़, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अमर सिंह सियाग, प्रवीण मेघवाल ने संबोधित करते हुए अधिक से अधिक वोट कांग्रेस के पक्ष में देकर चौधरी विनोद कुमार के विजय बनाने का आह्वान किया । इस मौके पर गांव रणजीतपुरा में पूर्व सरपंच इंद्रजीत शर्मा, राममूर्ति गोदारा, हरपाल सिंह, ताराचंद नायक, श्रवण रावड, सीताराम करगवाल, गोपाल गोदारा, चंपालाल स्वामी,गांव मोहनमगरिया से पुष्पेंद्र बेनीवाल, सुरेंद्र सहारन, योगेश सीवर, शोपत कलवा, गुरदीप सिंह रामगढ़िया, नाथूराम, रामस्वरूप सीवर,विजय गोस्वामी, नवीन सीवर, रामजी सुथार, कुलदीप सीवर,नारायण राम गोदारा आदि ने चौधरी विनोद कुमार को माला पहनकर स्वागत किया । इस मौके पर गांव राणजीतपुर के सुरेंद्र सहारन ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा, जिसे चौधरी विनोद कुमार ने माला व दुपट्टा पहन कर स्वागत किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।