संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा सांसद सुभाष बेहड़िया एवं शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने शाहपुरा उपखंड के डाबला कचरा पंचायत में जीएसएस के भवन का एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया एवं जनसमस्या सुनी जानकारी के अनुसार डाबला कचरा पंचायत में सांसद एवं विधायक ने 12लाख के जीएसएस गोदाम भवन का लोकार्पण विद्वान पंडित हरकचंद लालोदिया के मंत्रोचार द्वारा विधायक कैलाश मेघवाल ने फीता काटकर किया एवं 10 लाख की लागत का सामुदायिक भवन का विधिवत पंडित हरकचंद लालोदिया ने विधिवत तिलक लगाकर फिता कटवा कर सैकड़ों ग्रामीणों के मध्य किया गया इस मौके पर
कार्यक्रम में सरपंच मैना धाकड़ नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष ज्ञानचंद धाकड़ सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंधक रामपाल बिरला, प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत बड़लियास,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बालूराम कुमावत,पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट,पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत, सरपंच ओम प्रकाश वैष्णव भागचंद चाडा सत्यनारायण मालू, पार्षद राजेश सोलंकी,सहकारी समिति अध्यक्ष बालूराम धाकड़ सांवर गाडरी, राजेन्द्र बोहरा, व्यवस्थापक लक्ष्मण खारोल नारायण गाडरी मगन तेली पंडित हरकचंद लालोदिया,सत्यनारायण बेरवा महावीर सेन, नाथूलाल कोली, सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।