जिला संवाददाता भीलवाड़ा। पुरानी पेंशन बहाल करने बाबत एन एम ओपीएस व सभी कर्मचारी संघो के संयुक्त बैनर तले आज शाहपुरा उपखण्ड कार्यालय पर न्यू पेंशन लागू करने वाली भारत सरकार द्वारा लागू 2003 की अधिसूचना की होली जलाकर विरोध किया गया व पुरानी पेंशन बहाल करने हेतू प्रधानमंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में एन एम ओ पीएस के प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी सलीम डायर,कर्मचारी महासंघ के देबी लाल बैरवा,रैस्टा के अनिल बघेरवाल,सत्य नारायण खटीक,दिनेश भाटी,शफीक पठान,महावीर नायक,महेश कोली,ईस्माइल खान,नरेन्द्र कुमार,राजकुमार कोली,महबुब बिसायती,रमाकान्त खन्ना, कमलेश कोली, दिनेश टेपन, रामकन्या माली व सैकड़ो पेंशनविहिन कर्मचारी मौजूद थे।सलीम डायर ने बताया कि आने वाले दिनों मे प्रदेश पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे पर बड़ा आन्दोलन होने जा रहा है।सरकार वक्त रहते एन एम ओ पीएस की एक मात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली पर “जो पेंशन की बात करेगा,वही देश पर राज करेगा” पर सकारात्मक विचार करें अन्यथा गद्दी छोड़ने को तैयार रहे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।