हनुमानगढ़। स्वयं सहायता समूहों में आत्मनिर्भरता की अलख जगाने हेतु नाबार्ड द्वारा जिला हनुमानगढ़ में विभिन्न रोजगारन्मुखी कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी क्षमता निर्माण को विकसित कर स्वावलंबन की ओर उन्मुख किया जा रहा है। उक्त शब्द नाबार्ड, हनुमानगढ़ के जिला विकास प्रबंधक दयानन्द काकोडिया ने गाँव लाखासर में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहे। नाबार्ड के प्रायोजन से एक्सपर्ट संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि ग्रामीण समृद्धि के उद्देश्य को आत्मसात करते हुए नाबार्ड ग्रामीण लोगों के लिए स्थाई आजीविका का सृजन करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसी कड़ी में जिला हनुमानगढ़ में एसएचजी महिलाओं को आत्मनिर्भरता से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करते हुए आजीविका से जोड़ा जा रहा है । इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक, राजकुमार ने एसएचजी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं प्रशिक्षण न होने के कारण आर्थिक रूप से पिछड़ जाती है और उचित मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण आगे नहीं बढ़ पाती, ऐसे में नाबार्ड की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षणों की बदौलत महिलाएं स्वयं को स्वावलंबी बनाकर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाती है।
यह जानकारी देते हुए एक्सपर्ट निदेशक विनीत छाबड़ा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के भीतर छिपे कौशल को विकसित कर आत्मविश्वास का संचार करना है जिसके तहत नाबार्ड के तत्वावधान में ब्लाक नोहर में स्वयं सहायता समूहों की 90 महिलाओं को कशीदा डिजाइनिंग गतिविधि में आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी प् कार्यक्रम में एक्सपर्ट निदेशक, राजीविका अधिकारी, बैंक प्रबंधक व सरपंच ने समस्त प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपनी ओर से हरसम्भव मदद करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर राजीविका, एक्सपर्ट परियोजना अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, केन्द्र समन्वयक सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।